Loading election data...

केंद्र सरकार के कारण नहीं मिल रही पुरानी पेंशन : झारोटेफ

केंद्र सरकार के कारण नहीं मिल रही पुरानी पेंशन : झारोटेफ

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:03 PM

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉय फेडरेशन गढ़वा की ओर से प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हित में 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर टाउन हॉल गढ़वा में जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. राज्य सरकार के संवेदनशील निर्णय के बाद ही राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन मिली है, लेकिन केंद्र सरकार की हठधर्मिता और एनएसडीएल के सुस्त रवैये से कर्मचारियों को यह लाभ प्राप्त करने के लिए कई माह इंतजार करना पड़ रहा है. इस कारण समस्त राज्य कर्मियों में एनएसडीएल के प्रति आक्रोश है. यदि केंद्र सरकार ने इस संवेदनशील मुद्दे पर अपना सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं रखा, तो राज्य के सभी कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करते हुए न्यायालय की शरण में जाने के लिए विवश हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर तक तीन चरणों में आंदोलन किया जाना तय है.

सभी प्रखंडों में आंदोलन 20 से : उन्होंने कहा कि इसी महीने की 20 तारीख से जिले के सभी 20 प्रखंडों में आंदोलन शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रखंड प्रभारी बनाये गये हैं. 20 जुलाई को गढ़वा, 22 को मेराल, 23 को डंडई, रमना, चिनियां व विशुनपुरा, 24 को सगमा व धुरकी, 25 को नगरउंटारी, 27 को भवनाथपुर, केतार एवं खरौंधी, 29 को मझिआंव व बरडीहा, 30 को डंडा व कांडी तथा 31 जुलाई को रंका, रमकंडा, भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड में आंदोलन किया जायेगा.

उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के अलावे जिला सचिव विमलेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनय राम, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष विमला तिग्गा, संयुक्त सचिव विनोद प्रसाद गुप्ता, फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मेहता तथा डंडई प्रखंड के प्रधान सहायक अजीत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version