27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध महिला व उसकी बेटी को एक साल से राशन नहीं मिल रहा

वृद्ध महिला व उसकी बेटी को एक साल से राशन नहीं मिल रहा

विशुनपुरा प्रखंड के सरांग पंचायत के बटौवा गांव निवासी स्वर्गीय विफन राम की वृद्ध पत्नी पार्वती कुंवर को लगभग एक वर्ष से राशन नहीं मिल रहा है. इस के कारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्वती कुंवर के समक्ष भुखमरी की स्थिति है. विदित हो कि पार्वती की दो बेटियां हैं. छोटी बेटी कुसमारी कुंवर अपने ससुराल में रहती है. वहीं बड़ी बेटी लीलावती देवी अपने पिता के 20 वर्ष पूर्व मौत हो जाने के बाद से ही मायके में मां के साथ रहकर उसकी देखभाल करती है. जीविकोपार्जन के लिए वह स्थानीय स्तर पर मजदूरी करती है. लीलावती देवी की उम्र भी 60 वर्ष हो गयी है. उसका पति महिपत राम पैर से दिव्यांग है. इस कारण इनकी माली हालत बहुत ही खराब रहती है. इन्हें आजतक सरकारी आवास का लाभ भी नहीं मिल सका है. इस कारण पार्वती और उसकी बेटी खपरैल मकान में रहने को मजबूर है. लीलावती देवी ने बताया कि उन्हें एक वर्ष से राशन नहीं मिल रहा है. राशन की समस्याओं को लेकर पंचायत की मुखिया के पास तीन माह पूर्व शिकायत की थी. लेकिन सिर्फ सांत्वना ही दिया गया. उन्होंने बताया कि माँ पार्वती कुंवर इस बार लोकसभा चुनाव में वोट देने से भी वंचित रह गयी. वह चलने में असमर्थ है. उन्होंने बताया कि घर के आसपास शुद्ध पेयजल के लिए चापाकल या नलजल की व्यवस्था नहीं है. इस कारण वे लोग पास के कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

जांच कर सुविधा दी जायेगी : बीडीओ

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि मामले की जांच कर उन्हें सरकारी सुविधाएं दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें