ओमप्रकाश बने रौनियार वैश्य महासभा के प्रखंड अध्यक्ष
ओमप्रकाश बने रौनियार वैश्य महासभा के प्रखंड अध्यक्ष
विशुनपुरा. विशुनपुरा अपर बाजार स्थित सुरेंद्र गुप्ता के आवास पर जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश रौनियार वैश्य महासभा विशुनपुरा इकाई कमेटी का पुनर्गठन किया गया. बैठक में अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश गुप्ता सहित सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. साथ ही उपाध्यक्ष माणिक गुप्ता, सचिव मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता व महामंत्री पंकज गुप्ता को बनाया गया. वही युवा अध्यक्ष राकेश गुप्ता व सचिव अयोध्या प्रसाद को बनाया गया. मौके पर प्रदेश महासचिव बैजनाथ गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगो को एकजुटता का प्रमाण देना है. सभी को सुसज्जित माला की तरह रहना है. उपस्थित लोग : मौके पर बनकेश्वर प्रसाद, उपकार गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दामोदर गुप्ता, विनोद गुप्ता, मुरली गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता व संजय गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है