लोहे के बेड, कुर्सी व गद्दे के साथ एक गिरफ्तार

लोहे के बेड, कुर्सी व गद्दे के साथ एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:36 PM

धुरकी पुलिस ने धुरकी टेन प्लस टू उच्च विद्यालय से हुई सामानों की चोरी के बाद सामान बरामद कर लिया है. वहीं इसमें संलिप्त एक चोर को पकड़ लिया गया है. उसके निशानदेही पर ही पर एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर थाना में दी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 15 जून 2024 को उच्च विद्यालय में संचालित छात्रावास से 40 लोहे का बेड, 80 फाइबर की कुर्सी एवं गद्दे की चोरी हुइ थी. यह मामला उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लिखित रूप से थाने में दर्ज कराया था. इसके आलोक में धुरकी पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी की थी. इसी आलोक में धुरकी निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर 20 बेड, 11 गद्दा तथा 21 पीस कुर्सी बरामद कर लिया गया है. इस घटना में शामिल एक अन्य रोहित चंद्रवंशी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने अजय को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि शेष सामानों की बरामदगी के लिए गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है. इस छापामारी अभियान में एसआइ विकु कुमार रजक एवं एएसआइ शैलेंद्र कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version