श्री बंशीधर नगर. श्रीबंशीधर नगर गढ़वा राष्ट्रीय राज्यमार्ग-75 पर पाल्हे कला गांव के समीप जेसीबी लदे ट्रेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वह रमना थाना क्षेत्र के सीरिया टोंगर गांव निवासी अखिलेश मेहता ( 55 वर्ष) बताया गया है. घटना शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे की है. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी आदित्य नायक ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने एनएच-75 जाम कर दिया तथा शव को उठाने से मना कर दिया. आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना के एक घंटे बाद पहुंचे सीओ बिकास कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने व अपनी मांग पर अड़े रहे. सड़क जाम किये जाने की वजह से सड़क के दोनो ओर बड़े व छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार अखिलेश मेहता बंशीधर नगर से अपने घर लौट रहे थे. जबकि पाल्हे कला गांव के समीप जेसीबी लदा टेलर पीछे की ओर आ रहा था. बाइक सवार जब तक कुछ समझ पाता, तब तक ट्रेलर बाइक को कुचलते हुए पीछे जाने लगा. टेलर के पीछे के दोनों टायर के बीच मोटरसाइकल फंस गयी थी. वहीं अखिलेश ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है