22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल

गढ़वा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर लोटो मोड़ के पास गुरुवार को दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के संग्रहे खुर्द गांव निवासी रहमान अंसारी का पुत्र शाहिद अंसारी (25 वर्ष) बताया गया है. वहीं घायल व्यक्ति रंका थाना क्षेत्र के बाहाहारा गांव निवासी शिवभजन सिंह का पुत्र नंदलाल सिंह है. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शाहिद अंसारी ट्रक चलाता था. कुछ दिन पूर्व वह अपने घर आया था. गुरुवार की सुबह वह बाइक से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहा था. उधर बहाहारा गांव निवासी नंदलाल सिंह बाइक से नगर ऊंटारी जा रहा था. इसी क्रम में लोटो मोड़ के पास दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों बाइक की रफ्तार काफी अधिक होने से टक्कर जबरदस्त हुई. इससे दोनों चालक सड़क पर फेंका गये और बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने शाहिद अंसारी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. जहां अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने शव के उसके परिजनों को सौंप दिया है. जबकि घायल नंदलाल सिंह का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें