पिकअप वाहन व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो महिलाएं घायल
पिकअप वाहन व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो महिलाएं घायल
नगरऊंटरी-भवनाथपुर मार्ग पर नेपाल खोह के पास शुक्रवार की शाम पिकअप वाहन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक धुरकी थाना क्षेत्र के बिसुनिया गांव निवासी स्वर्गीय चतुर्गुण सिंह का पुत्र प्रयाग सिंह (40 वर्ष) बताया गया है. वहीं घायलों में उत्तर प्रदेश के जोगइल थाना क्षेत्र के चोपन गांव निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी शीतल देवी एवं केतार थाना क्षेत्र के राम सुबर सिंह की पुत्री प्रियंका कुमारी शामिल हैं. दोनों घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक के भाई मोहन सिंह खरवार ने बताया कि प्रयाग रमना जाने की बात कह कर घर स निकला था. वहां उसकी मुलाकात नतिनी शीतल देवी व प्रियंका कुमारी से हो गयी. वे दोनो भी खरीदारी करने रमना आयी थीं. इस दौरान देर हो जाने पर शीतल देवी ने प्रयाग सिंह को बाइक से उन्हें भवनाथपुर पहुंचाने को कहा था. इसके बाद प्रयाग उन्हें लेकर भवनाथपुर जा रहा था. इसी क्रम में नेपाल खोह के पास पिकअप गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीनों को नगरऊंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तीनों घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने प्रयाग सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि शीतल देवी और प्रियंका का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर प्रयाग के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.