गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में बुधवार की शाम बाइक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक कांडी थाना क्षेत्र के ढबरिया गांव निवासी दिनेश चंद्रवंशी है. बताया गया कि दिनेश अपनी बहन की मौत के बाद उसके घर हरैया गांव गया था. वहीं सड़क पार करने के दौरान एक बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहा चिकिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है