कार व ट्रक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

कार व ट्रक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:41 PM

रंका. गढ़वा-अंबिकापुर एनएच-343 पर हुरदाग सत्याड़ी मोड़ के पास ट्रक और कार (जेएच 09 एएम 7366) की टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं एक युवती समेत दो लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार निवासी बस कंडक्टर कुणाल पांडेय (50) के रूप में हुई है. घायलों में गढ़वा सदर थाना के सोनपुरवा मुहल्ला निवासी सीताराम प्रसाद गुप्ता के पुत्र पप्पू सोनी (40) व रामानुजगंज ( छत्तीसगढ़) निवासी राजाराम शर्मा की पुत्री राधिका शर्मा (20) शामिल है. ग्रामीणों की मदद से घायल तीनों को अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने बस कंडक्टर कुणाल पांडेय को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल पप्पू और राधिका को गढ़वा रेफर कर दिया गया है. दोनों की हालत गंभीर है. घटना शनिवार पांच बजे शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार पप्पू सोनी व राधिका शर्मा कार से रामानुजगंज की ओर जा रहे थे. रंका पहुंचने के बाद पप्पू सोनी ने बाबा नामक यात्री बस के कंडक्टर कुणाल पांडेय को फोन किया. एक युवती को साथ में लेकर आने की बात बताऐ हुए कुणाल पांडेय को बस से उतर जाने की बात कही. इसके बाद कुणाल पांडेय रंका से कुछ दूरी पर लोहवा पुल के पास बाबा बस से उतर गया. इसके बाद कुणाल पांडेय भी कार में सवार हो गया. इसके बाद पप्पू सोनी, युवती राधिका शर्मा व बस कंडक्टर कुणाल पांडेय तीनों कार से रामानुजगंज की ओर जाने लगे. हुरदाग सत्याड़ी मोड़ पहुंचने पर सामने से आ रही एक ट्रक से कार की जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें कार की परखच्चे उड़ गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. बाबा नामक यात्री बस गढ़वा से अंबिकापुर तक चलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version