हर महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये डाले जायेंगे : हेमंत

हर महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये डाले जायेंगे : हेमंत

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:27 PM

मेरे नेतृत्व में सरकार का पांच साल जनता को समर्पित रहा है. जनता की सेवा के लिए मैंने कई ऐसी योजनाएं चलायी, जिससे जनता को सीधा लाभ मिला है. पांच साल बाद एक बाद फिर से आपके बीच आशीर्वाद मांगने आया हूं. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वह रविवार को गोसाईंबाग मैदान में झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी गरीब हैं और कर्ज के बोझ तले दबे थे. इसका एहसास उन्हें था. लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए उन्होंने केसीसी लोन के साथ बिजली माफ करने का फैसला किया. कोरोना काल में जहां आम लोग लॉकडाउन के कारण घर से काफी दूर फंसे हुए थे, उन्हें लाने के लिए उन्होंने हवाई जहाज तक का सहारा लिया. इस दौरान प्रदेश की महिलाओं ने उनका खूब साथ दिया. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य में मंईयां सम्मान योजना लागू की गयी है. अभी एक हजार रु खाते में दिये जा रहे हैं. दिसंबर से 2500 रु देने का फैसला उनकी सरकार ने लिया है. अगले कार्यकाल में हर महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये डाले जायेंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है. हिंदू-मुसलमान की बात कर लोगों को बांटने का काम करती हैं. जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख व इसाई मिलकर रहते हैं, वहां उनकी दाल नहीं गलती. इसलिए ये लोग लोगों में दरार पैदा कर वोट लेना चाहते हैं. भाजपा के नारे बंटोगे तो कटोगे पर उन्होंने कहा कि यहां न तो कोई बंटेगा और ना ही कोई कटेगा अब भाजपाई कुटेगा. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय ने किया.

उपस्थित लोग : इस दौरान झामुमो उम्मीदवार अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव, सोगरा बीबी, केपी यादव, जवाहर पासवान, सूर्यदेव मेहता, अमर नाथ पांडेय, अमर राम, देवेंद्र सिंह, कमलेश मेहता, किरण देवी व राजा सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version