गढ़वा पुलिस ने गढ़वा थाना अंतर्गत नावाडीह गांव के मुंद्रिका सिंह के पुत्र उपाध्याय सिंह के घर छापामारी कर एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही उपाध्याय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नीरज कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ छापामारी कर रही है. इस क्रम में कुछ ऐसे असुरक्षित मतदान केंद्र को चिह्नित किया गया है, जहां गत लोकसभा चुनाव में हिंसा हुई थी. उन्होंने बताया कि उन मतदान केंद्रों को चिह्नित कर वहां के आसपास के असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली थी कि गढ़वा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी उपाध्याय सिंह के पास अवैध हथियार है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. इसने उपाध्याय सिंह के घर पर छापामारी की. इस दौरान उसके पास से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ.उसमें एक जिंदा कारतूस भी था. पूछताछ में उपाध्याय सिंह ने बताया कि उसने यह हथियार दरमी गांव निवासी क्यूम खान से खरीदा है. पुलिस ने उपाध्याय सिंह व क्यूम खान के विरुद्ध गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.
दरमी नावाडीह बूथ गंभीर श्रेणी में : उन्होंने बताया कि पूर्व में भी दरमी नावाडीह स्थित बूथों को गंभीर श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि उक्त बूथों के आसपास असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. बूथ नंबर 160 पर 29 लोगों के विरूद्ध धारा 107 लगायी गयी है. बूथ संख्या 160, 161 व 162 के लगभग 2800 मतदाता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है