मझिआंव में पिछले दिनों उच्चकों द्वारा स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से बैग सहित उड़ाये गये 1.60 लाख रुपये का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. इसमे बैग उड़ानेवाले एवं उसके एक सहयोगी को साफ देखा जा सकता है. इस संबंध में बरडीहा के सीएसपी संचालक संजय प्रसाद ने मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि 12 जून को मझिआंव स्थित एसबीआइ की बरडीहा शाखा से दो चेक के माध्यम से उन्होंने 1.60 लाख रुपये निकाले और बाजार आया. इसी बीच उनकी गर्दन के पिछले हिस्से पर जलन होने लगा. तब वह बरडीहा के एक शख्स, जिसकी पेट्रोल पंप के ढलान पर दुकान है, उनके पास गया और उनके काउंटर के बगल में नीचे बैग और उसके ऊपर हेलमेट रख दिया और पानी लेकर गर्दन धोने लगा, ताकि जलन खत्म हो जाये. इसी दौरान उनका बैग गायब हो गया. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस सक्रीय हो गयी है. इधर घटना के बारे में संजय प्रसाद ने बताया कि जब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया, तो उसमे बैग लेकर जाते चेक शर्ट वाले उच्चकों को साफ देखा गया और मझिआंव थाना पुलिस द्वारा छानबीन के क्रम में भी बैंक के अंदर तथा सीढ़ी से उतरते वक्त उक्त शर्ट वाले युवक को देखा गया. वहीं बैग गायब होने वाले स्थल पर भी वे लोग नजर आये. इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि बैग गायब करने के घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज उन्हें पेन ड्राइव में मिल गया है. जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है