प्रखंड में सिर्फ एक प्रज्ञा केंद्र, हो रही भीड़

प्रखंड में सिर्फ एक प्रज्ञा केंद्र, हो रही भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:50 PM

धुरकी. प्रखंड क्षेत्र में ढंग से संचालित एकमात्र प्रज्ञा केंद्र प्रखंड परिसर में संचालित होता है. यहां प्रतिदिन आधार कार्ड में नाम सहित अन्य गड़बड़ी सुधारने, संशोधन कराने तथा नया आधार कार्ड बनाने को लेकर काफी भीड़ लगी रहती है. लोगों को आधार से संबंधित कार्य कराने के लिए कई दिन चक्कर लगाना पड़ रहा है. विदित हो कि प्रज्ञा केंद्र बीआरसी भवन में भी संचालित होता है. यहां 15 साल से कम उम्र वाले लोगों को आधार से संबंधित कार्य किये जाते हैं. सोमवार को प्रखंड परिसर में संचालित प्रज्ञा केंद्र पर आये कुछ ग्रामीणों ने कहा कि वे आधार से संबंधित कार्य कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. कभी नेट की समस्या होती है, तो कभी सर्वर डाउन रहता है. इससे समय पर उनका काम नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि यह परेशानी देखी जा रही है. इसके लिए जिला मुख्यालय को लिखा गया है. प्रज्ञा केंद्र की संख्या बढ़ने से ही लोगों की समस्या दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version