अवसर : रोजगार मेला नौ को, 15 से अधिक कंपनियों होंगी शामिल

अवसर : रोजगार मेला नौ को, 15 से अधिक कंपनियों होंगी शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:27 PM

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग से संबद्ध जिला नियोजनालय, गढ़वा द्वारा नौ सितंबर को चिनिया मोड़ स्थित टाउन हॉल में रोजगार मेला का आयोजन होगा. जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि 15 से अधिक निजी कंपनियां या नियोजक ने मेला में भाग लेने के लिए सहमति प्रदान की है. इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, नर्सिंग, लोन ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, स्टोर कीपर, सिक्योरिटी गार्ड, क्लर्क व सुपरवाइजर जैसे टेक्निकल और नन टेक्निकल पदों पर नियुक्तियां होगी. इस आयोजन में जिला नियोजनालय गढ़वा सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहा है. रोजगार मेला के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. युवाओं से अपील की गयी है कि वे रोजगार मेला में अपने योग्यता संबंधित दस्तावेज और बायोडाटा के साथ आयें और रोजगार के अवसर प्राप्त करें. रोजगार मेला से संबंधित रिक्ति की विवरणी गढ़वा के अधिकृत एनआइसी पोर्टल पर जल्द ही प्रदर्शित कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस साल का यह तीसरा रोजगार मेला है.

जिन कंपनियों ने रिक्ति उपलब्ध करायी है : रोजगार मेला के लिए डीसेट प्रा लि. ने 10वीं पास के लिए तकनीशियन पद पर 100 सीट, एआइएसइसीटी ने पांचवी, आठवीं व कंप्यूटर की जानकारी रखनेवालों को कंप्यूटर ऑपरेटर कम ट्रेनर, स्वीपर एवं कूक पद के लिए 15 सीट, ग्रीबीज प्रा. लि. ने आठवीं पास के लिए सिलाई मशीन ऑपरेटर पद पर 100 सीट, किस्मती कॉलेज ऑफ नर्सिंग मेराल की ओर से बीएससी नर्सिंग उतीर्ण के लिए नर्सिंग ट्यूटर के एक पद के लिए, 12वीं पास, स्पंदना स्पोर्टी फिनांस लिमिटेड ने डिप्लोमा एवं स्नातक के लिए लोन ऑफिसर के 20 पद के लिए, हेल्थ केयर रांची ने एएनएम होम केयर एवं जीडीए होम केयर पद पर क्रमश: 95 व 50 रिक्तियों की घोषणा की है.

इन कंपनियों में भी नियुक्ति : इसके अलावे जीएसए फाउंडेशन जामताड़ा, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, उत्कर्ष स्मॉल फिनांस बैंक लिमिटेड, वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हास्पीटल, वनांचल कॉलेज ऑफ साइंस, वनांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट, कल्याण गुरुकुल व एसआइ्रएस गढ़वा ने भी रिक्तियां भेजी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version