11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति की जमीन पर खेल मैदान बनाने का विरोध

बाजार समिति की जमीन पर खेल मैदान बनाने का विरोध

गढ़वा प्रखंड की रंका पंचायत के लखना गांव के ग्रामीणों ने बाजार समिति की भूमि पर खेल मैदान बनाये जाने का विरोध किया है. इस संबंध में उपायुक्त को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि लखना गांव में कृषि उत्पादन बाजार समिति की भूमि पर मनरेगा की ओर से खेल मैदान बनाया जा रहा है. इस मैदान में पीपल के दो विशाल पेड़ हैं. वहां हिंदू धर्म के लोग पूजा-अर्चना करते हैं. इसी मैदान में पुराना शिव मंदिर भी है. पेड़ व मंदिर दोनों लोगों की आस्था का केंद्र है. मैदान में दूसरी तरफ जनाजे की नमाज भी मुस्लिम समाज के लोग अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में इस भूमि के साथ छेड़छाड़ करना आस्था के साथ खिलवाड़ करना है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस पर रोक लगाने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ एवं अंचल पदाधिकारी को भी दी गयी है.

इनके हैं हस्ताक्षर : आवेदन में निकहत आरा, सईयद रजा खां, महताब खान, तब्बसुम आरा, वालिद आलम खान, शम्स रेजा, खुर्शिद खान, चांद हेयात खान, अजीत कुमार, निकु कुमार, दिनेश राम, भरत राम, मुखराम राम, बेलाल अहमद खान, गुड्डु राम व शिव बैठा के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें