बाजार समिति की जमीन पर खेल मैदान बनाने का विरोध
बाजार समिति की जमीन पर खेल मैदान बनाने का विरोध
गढ़वा प्रखंड की रंका पंचायत के लखना गांव के ग्रामीणों ने बाजार समिति की भूमि पर खेल मैदान बनाये जाने का विरोध किया है. इस संबंध में उपायुक्त को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि लखना गांव में कृषि उत्पादन बाजार समिति की भूमि पर मनरेगा की ओर से खेल मैदान बनाया जा रहा है. इस मैदान में पीपल के दो विशाल पेड़ हैं. वहां हिंदू धर्म के लोग पूजा-अर्चना करते हैं. इसी मैदान में पुराना शिव मंदिर भी है. पेड़ व मंदिर दोनों लोगों की आस्था का केंद्र है. मैदान में दूसरी तरफ जनाजे की नमाज भी मुस्लिम समाज के लोग अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में इस भूमि के साथ छेड़छाड़ करना आस्था के साथ खिलवाड़ करना है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस पर रोक लगाने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ एवं अंचल पदाधिकारी को भी दी गयी है.
इनके हैं हस्ताक्षर : आवेदन में निकहत आरा, सईयद रजा खां, महताब खान, तब्बसुम आरा, वालिद आलम खान, शम्स रेजा, खुर्शिद खान, चांद हेयात खान, अजीत कुमार, निकु कुमार, दिनेश राम, भरत राम, मुखराम राम, बेलाल अहमद खान, गुड्डु राम व शिव बैठा के हस्ताक्षर हैं.