प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य पद के सृजन का विरोध
प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य पद के सृजन का विरोध
गढ़वा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक सोमवार को बालिका उच्च विद्यालय परिसर में हुई. इसमें माध्यमिक शिक्षकों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. वहीं संघ की अनुमंडल स्तरीय कमेटी के विस्तार पर सहमति बनी. वहीं विभिन्न प्लस टू उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद समाप्त करते हुए प्राचार्य पद के सृजन के लिए सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही का संघ ने घोर विरोध किया. माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति का अनुरोध किया गया. इसके अलावे चुनाव कार्य में माध्यमिक शिक्षकों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि जिले के सभी माध्यमिक एवं प्लस टू माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद सृजित हैं. इन विद्यालयों में विधि सम्मत माध्यमिक शिक्षकों को ही माध्यमिक विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त करने की मांग की गयी तथा जिले के वैसे माध्यमिक शिक्षक जिन्हें वरीय वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की गयी है, उनका फिक्सेशन अभी तक जिला लेखा पदाधिकारी गढ़वा को कार्यालय द्वारा प्रेषित नहीं किया गया है. इसपर खेद प्रकट किया गया. वहीं नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों एवं नौ मार्च को सेवा में आये शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं सेवा संपुष्टि का कार्य अविलंब संपन्न कराने की मांग की गयी. उपस्थित लोग : बैठक में संघ के सचिव राजेश कुमार पांडेय, विकास पांडेय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुशील कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, सुनील कुमार तिवारी, सौरभ कुमार, राकेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार चौधरी एवं पृथ्वीराज वर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है