25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ स्कूलों के शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन

सीबीएसइ स्कूलों के शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन

अभिभावकों को शिक्षा के बारे में शिक्षित करने और मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण को बढ़ावा देने को लेकर सीबीएसइ पटना की ओर से क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा में शनिवार को एजुकेटिव पैरेंट्स अबाउट एजुकेशन- विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें आरकेपीएस ऊंचरी मंझिआंव, आरकेपीएस अधौरा श्रीवंशीधर नगर, मिलेनियम स्कूल नगर ऊंटारी, साउथ प्वाइंट गढ़वा, ज्ञान निकेतन गढ़वा, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर और सोनभद्र ओबरा से सेक्रेड हार्ट स्कूल के 59 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. रिसोर्स पर्सन के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर के प्राचार्य डॉ जीएन खान और ब्राइट लैंड स्कूल मेदिनीनगर से चिंशु सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय, प्रशासनिक इंचार्ज पीके झा एवं रिसोर्स पर्सन ने किया. वहीं स्कूल के निदेशक ने कहा कि लगातार विकसित हो रहे शैक्षिक परिदृश्य में केवल शिक्षक और छात्र ही महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाते, माता-पिता भी उतने ही महत्वपूर्ण हितधारक हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूर्ण कार्यान्वयन के लिए तैयार : रिसोर्स पर्सन रिसोर्स पर्सन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) -2020 लागू होन को है. इसलिए सीबीएसइ का लक्ष्य अभिभावकों को संबोधित करने और उन्हें सरल तरीके से एनइपी का लाभ समझाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है. कार्यशाला में शिक्षा प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन, स्कूल संरचना का कार्यान्वयन, बहुविषयक शिक्षा, कक्षाओं में बहुभाषिकता, समावेशी शिक्षा, अनुभवात्मक शिक्षा और परियोजना आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया. उन्होंने शिक्षा में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि अभिभावकों को बच्चों की सीखने की प्रक्रिया, शैक्षणिक चुनौतियां और समग्र विकास के लिए आवश्यक सहयोग की जानकारी होनी चाहिए. इनका रहा सहयोग : कार्यशाला को सफल बनाने में स्कूल के प्राचार्य संतोष पांडेय, प्रशिक्षण समन्वयक शहेला खान, विकास तिवारी व इम्तियाज खान की भूमिका अहम रही. कार्यशाला के अंत में ग्रुप फोटोग्राफी की गयी. धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें