सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

ष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा के निर्देशानुसार यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:39 PM

गढ़वा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा के निर्देशानुसार यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया. इस दौरान वाहन चलाते वक़्त यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी. लोगों को सुरक्षा के लिये हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का संदेश दिया गया. इस मौके पर एमवीआइ ने लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि अधिकांश वाहन दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती हैं. उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने अपने वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि वाहन के सभी कागजात दुरुस्त नहीं रहने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है. रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करें. वाहन चलाते वक्त गतिसीमा से बाहर ना जायें. उन्होंने हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया और बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें. सभी लोगों से अनुरोध किया कि कभी भी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो निष्पक्ष होकर आगे बढ़कर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को मदद करें या फिर नज़दीकी अस्पताल में पहुंचा कर गुड समरितन बनें. इस मौके पर डॉ विकास केसरी, विनीता कुजूर, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन संजय बैठा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version