Loading election data...

नशीली दवा व मादक पदार्थों पर कार्यशाला का आयोजन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं द्वारा नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय में नशीली दवा तथा मादक पदार्थों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:32 PM
an image

प्रतिनिधि, रंका

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं द्वारा नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय में नशीली दवा तथा मादक पदार्थों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एएसआइ प्रदीप कुमार केसरी, नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी, डा गोरखनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर एएसआई प्रदीप कुमार केसरी ने कहा कि नशा, नाश का कारण होता है. नशा के कारण ही घर परिवार का खुशहाल जीवन नर्क बन जाता है. यह अक्सर देखा जाता है कि युवाओं में नशा का लत अधिक देखने को मिल रहा है. इससे युवाओं को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा नशा का सेवन नहीं करें. नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कंचन कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र की स्थापना 14 नवंबर 1972 को हुई है. तबसे लेकर आज तक यह नेहरू युवा केंद्र शिक्षा, स्वास्थ्य, रूढ़िवादिता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, नशापान, जल संग्रहण, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान , मतदाता जागरूकता अभियान पर जागरूक किया जाता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशापान से बचना चाहिए. डॉ गोरखनाथ पाण्डेय ने नशापान से होने बीमारी एवं स्वास्थ्य पर होने दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर डॉ प्रीति सिंह तिवारी, सीआरसी संजय प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के तरूण विश्वास, शिक्षक अमित कुमार, प्रवीण कुमार, शिक्षिका पुष्पा कुमारी, सविता कुमारी, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सहित छात्र – छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version