गढ़वा को कच्ची सड़क मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य : मंत्री
गढ़वा को कच्ची सड़क मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य : मंत्री
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका प्रखंड अंतर्गत खपरो गांव में 10.50 करोड़ की लागत से लगभग 10.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली इस सड़क निर्माण की ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड ने सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे. इन कच्ची सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है. उन्होंने ग्रामीणों से इन सड़कों के निर्माण का वादा किया था, जो अब पूरा हो गया है. शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
इन सड़कों का होगा निर्माण : मंत्री ने कहा कि रंका- रमकंडा मुख्य पथ से खपरो गांव को जोड़ने के लिए गोरियाबांध, पियाह टोला, रसूलपुर, अमरवा दामार, खपरो गांव की सभी कच्ची सड़कों का निर्माण किया जायेगा. ये सभी सड़कें, रंका-सलैया आरइओ पथ से उपरोक्त गांव होते हुए रंका-खपरो रोड को जोड़ेंगी. उन्होंने बताया कि खपरो गांव की कोई सड़क कच्ची नहीं रहेंगी. सभी सड़कों का पक्कीकरण हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है