Loading election data...

हमारी सीधी लड़ाई भाजपा से, झामुमो तीसरे नंबर पर : गिरिनाथ

हमारी सीधी लड़ाई भाजपा से, झामुमो तीसरे नंबर पर : गिरिनाथ

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:21 PM

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने कहा है कि उनकी सीधी लड़ाई भाजपा प्रत्याशी से है. जबकि झामुमो के प्रत्याशी लड़ाई से बाहर हैं और तीसरे नंबर पर हैं. बुधवार को गोविंद उवि के मैदान के समीप चुनावी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा चुनाव में धोती, साड़ी, टी शर्ट, घड़ी, शराब के साथ नकद राशि खूब बांटी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन भी इसमें सहयोग कर रहा है. इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से भी की है. श्री सिंह ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पांच साल के कार्यकाल में भय का वातावरण पूरे क्षेत्र में व्याप्त रहा है. समाज के प्रतिष्ठित लोग, व्यवसायी व सरकारी कर्मी सहित आम लोग भय से विरोध नहीं कर पा रहे हैं. अब चुनाव के समय लोगों को लालच व प्रलोभन देकर अपनी ओर करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जनता अपने विवेक से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशिक अंसारी ने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देगी. उलेमा कांउसिंल के जनरल सेक्रेटरी मौलाना संजर ने कहा कि डर, भय व लालच में मुस्लिम समाज के लोग फंसनेवाले नहीं हैं.

गिरिनाथ सिंह का समर्थन नहीं रहता, तो मिथिलेश ठाकुर नहीं जितते : सिराज अहमद

पत्रकार वार्ता से पूर्व प्रत्याशी सिराज अहमद अंसारी ने कहा कि पिछली बार यदि गिरिनाथ सिंह का समर्थन नहीं मिला होता, तो मिथिलेश ठाकुर विधायक नहीं बन पाते. लेकिन इस बार पीडीए गिरिनाथ सिंह के पक्ष में एकजुट है और मुकाबला भाजपा से सीधा है. समाजिक समरसता व सदभावना पसंद लोग सपा को समर्थन दे रहे हैं. जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

उपस्थित लोग : मौके पर सीपीआइ नेता अवधकिशोर चौबे, संजय तिवारी, बीडीसी लक्ष्मण पासवान, रामबदन बैठा, तबारक अंसारी, जुनैद अंसारी, अताउर रहमान, मंसूर अंसारी, शहीद आलम अंसारी, नसीम अंसारी, मो रफीक अंसारी, अलीजामा अंसारी, सुभाष सिंह, अरसद अली व अमजद हुसैन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version