खरौंधी. खरौंधी प्रखंड में पैक्स चालू नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं. वे औने-पौने दाम पर अपना धान बेचने को मजबूर हैं. खरौंधी के व्यापारी किसानों से धान खरीदकर प्रतिदिन तीन से चार ट्रक धान अवैध तरीके से दूसरे राज्यों मे भेजकर कमा रहे हैं. जबकि प्रखंड क्षेत्र में अभी तक पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समिति) केंद्र नहीं खुला है. इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं पा रहा है. उन्हें स्थानीय व्यापारियों को सस्ते में धान बेचना पड़ रहा है. उनके धान की लागत भी नहीं निकल पा रही है. जबकि किसानों से सस्ते में धान खरीद कर व्यापारी दूसरे राज्यों में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. क्षेत्र के किसान सरकार की निष्क्रियता से नाराज हैं. वे सरकार से जल्द धान क्रय करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल किसानों के लिए अभी गेहूं, सरसों व चना जैसी रबी फसलों की बुआई का समय है. ऐसे में उन्हें खाद-बीज क लिए पैसों की सख्त जरूरत होती है. विभागीय आदेश आते ही धान खरीदा जायेगा : बीडीओ इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि पैक्स खोलने से संबंधित कोई विभागीय पत्र अभी तक नहीं आया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही पैक्स केंद्र शुरू कर किसानों से धान खरीदा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है