पैक्स या दुग्ध-मत्स्य प्राथमिक सहकारी समितियों का होगा गठन

पैक्स या दुग्ध-मत्स्य प्राथमिक सहकारी समितियों का होगा गठन

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:41 PM

गढ़वा. जिला कॉऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की एक बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष शेखर जमुआर की अध्यक्षता में हुई. इसमें कहा गया कि इस आंदोलन के सुदृढीकरण एवं समाज के अंतिम पायदान तक इसे पहुंचाने के लिए वैसे पंचायत जो लैम्पस व पैक्स से अच्छादित नहीं है, उनमें नये पैक्स या दुग्ध व मत्स्य प्राथमिक सहकारी समितियों का गठन किया जायेगा. जिला निबंधक सहयोग समितियों की ओर से आयोजित इस बैठक में नेशनल कॉऑपरेटिव डाटाबेस पोर्टल पर नियमित रूप से और समय पर प्रविष्टि करने, पैक्सों का कंप्यूटराइजेशन करने, राष्ट्रीय स्तर की समिति बीबीएसएसएल, एनसीओएल व एनसीइएल से सभी सहकारी समितियों को संबद्धता दिलाने, पोर्टल पर सभी सहकारी समितियों को निबंधन कराने तथा जिले के सभी पचायतों में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का गठन करने पर चर्चा की गयी. इसके अलावे वर्ल्ड लारजेस्ट गेन स्टोरेज योजना के तहत गोदाम निर्माण करने तथा पैक्स के जरिये प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के रूप में कार्य करने पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. सहकारी संस्थाएं गठित करें : बैठक में उपायुक्त सह अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि वर्तमान में गढ़वा में जिला स्तरीय एमपीसीएस दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों, मत्स्य सहकारी समितियों का संघ, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय व राज्य सहकारी बैंक कार्यरत नहीं है, तो सबंधित हितधारकों से समन्वय स्थापित कर आवश्यकता एवं व्यवहारिकता के आधार पर मूल्यांकन कर इनका गठन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version