डंडई. डंडई प्रखंड के लवाहीकला पैक्स में रविवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कांति देवी, उप प्रमुख अंजली देवी, जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान, स्थानीय मुखिया बच्चा लाल गुप्ता, उप मुखिया प्रेम यादव, बैजनाथ प्रसाद व ओम पांडेय ने किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि लावाहीकला गांव में धान क्रय केंद्र खुलने से क्षेत्र के किसानों को धान बेचने में काफी सहूलियत होगी. धान क्रय केंद्र खुलने से पूर्व धान बिक्री को लेकर किसान चिंतित थे. कुछ किसान बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर थे. धान क्रय केंद्र खुलते ही पहले दिन करीब 10 किसान ट्रैक्टर से धान लेकर केंद्र पहुंचे. धान बेचनेवाले किसानों में नंदू यादव, अफताब आलम, राजेंद्र प्रसाद, आदित्यालाल, शिवनारायण यादव, बसंत यादव व बली यादव सहित अन्य शामिल हैं. पैक्स भवन की क्षमता 100 टन : मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर 2300 रु प्रति किलो की दर से धान की खरीदारी शुरू हो गयी है. किसानों को प्रति क्विंटल 100 रु का बोनस भी सरकार देगी. उन्होंने बताया कि उनके पैक्स भवन की क्षमता 100 टन धान रखने की है. इसी के अनुसार धान की खरीद की जायेगी. मौके पर कयामुद्दीन अंसारी, श्यामलाल साह व भगवान दास प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है