21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सहायक ने लाभुक से लिये पैसे वापस किये

पंचायत सहायक ने लाभुक से लिये पैसे वापस किये

डंडई प्रखंड के लवाही कला गांव में पंचायत सहायक सच्चिदानंद राम ने अबुआ आवास योजना में लाभुक प्रमोद विश्वकर्मा से रिश्वत लिये जाने का मामला उजागर होने के बाद दो हजार रुपये लाभुक को वापस कर दिये. अबुआ आवास समन्वयक अभिषेक कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि घुरबिगन बैठा व उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद के समक्ष प्रमोेद विश्वकर्मा को यह राशि वापस की गयी. विदित हो कि बुधवार को लवाही कला गांव में अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि देने के नाम पर लाभुकों से पांच-पांच हजार रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया था. इस आशय की खबर प्रकाशित होने के बाद पंचायत सहायक पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक अपना पद बचाने के लिए परेशान रहे. गुरुवार को लाभुक प्रमोद विश्वकर्मा शिकायत करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. वहां आवास कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि घुरबिगन बैठा व उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद पहले से मौजूद थे. वहां प्रमोद विश्वकर्मा की शिकायत पर उन्होंने पंचायत सहायक सच्चिदानंद राम से रिश्वत लेने के संबंध में पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पंचायत सहायक श्री राम ने पैसे लेने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद सहायक ने उक्त लोगों के समक्ष लाभुक प्रमोद विश्वकर्मा को दो हजार रुपये वापस कर दिया. साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों के समक्ष आगे किसी प्रकार की रिश्वत नहीं लेने की बात कही.

आवेदन मिलने पर कार्रवाई करेंगे : बीडीओ

इस मामले में बीडीओ जागो महतो ने कहा कि इस मामले में उन्हें कोई आवेदन नहीं मिला है. यदि आवास कोऑर्डिनेटर को इसकी जानकारी है, तो पूछताछ कर रिश्वत लेनेवाले कर्मी पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें