भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में भवनाथपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं उप मुखिया के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक भानु प्रताप शाही को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा गया है कि विधायक भानु प्रताप शाही ने पिछले वर्ष झारखंड विधान सभा में पंचायत प्रतिनिधियों के मामले को पुरजोर तरीके से उठाने के बाद राज्य सरकार ने मानदेय लागू किया, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा दिया जा रहा मानदेय दैनिक मजदूरी की दर से भी कम है. इससे पंचायत प्रतिनिधियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है.मांग की गयी है कि श्रम कानून के तहत पंचायत समिति सदस्य को कम से कम 20 से 25 हजार, वार्ड सदस्यों को पांच से 10 हजार तथा उप मुखिया को 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का मामला सदन में उठाने का आग्रह किया गया. इसके अलावे मांगपत्र में पंचायत प्रतिनिधियों को आवास सहित अन्य लाभ उपलब्ध कराने व पूर्व के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान जनक पेंशन लागू करने की मांग शामिल है. इस दौरान विधायक श्री शाही ने पंचायत प्रतिनिधियों को मामले में मुख्यमंत्री एवं सचिव को पत्र लिखने के अलावा मामले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है