पंचायत सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप

पंचायत सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 9:50 PM

प्रखंड के चपरी पंचायत में जेएसएलपीएस की महिलाओं ने पंटचायत सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. दीदीबाड़ी योजना में पंचायत सचिव द्वारा मस्टर रॉल पर हस्ताक्षर करने के बदले पैसा मांगने से आक्रोशित महिलाओं ने बीडीओ नंदजी राम से शिकायत की है. महिला मीना गुप्ता, रिता देवी, कंचन देवी, रेशमा देवी, आरती देवी, रेखा देवी व पूजा देवी ने बीडीओ से कहा है कि उन सभी महिलाओं ने दीदी बाड़ी योजना का काम पूरा कर लिया है. पर चपरी के पंचायत सचिव शंभू प्रसाद गुप्ता मनरेगा योजना से मजदूरी भुगतान के लिए प्रति मस्टर रॉल पांच-पांच सौ रुपये की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं. महिलाओं ने कहा है कि प्रति मस्टर रॉल 1500 रु बनता है. यदि 500 रु सचिव को दे देंगे, तो उनलोगों को योजना में नुकसान उठाना पड़ेगा. शिकायत के बाद बीडीओ नंद जी राम ने पंचायत सचिव को कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की. तब पंचायत सचिव ने कहा कि स्थल पर काम नहीं दिख रहा है, तो भुगतान कैसे होगा. पैसा मांगने का आरोप गलत है. बीडीओ के जांच कर भुगतान कराने के आश्वासन के बाद महिलाएं वापस लौटीं.

जांच कमेटी बनाकर जांच का निर्देश : बीडीओ ने इस मामले में जांच कमेटी बनाकर जांच कर भुगतान करने का निर्देश दिया. जांच कमेटी में पंचायत सचिव, बीपीओ, जेइ व रोजगार सेवक को रखा गया है. उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 में चपरी पंचायत में करीब एक सौ दीदी बाड़ी योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना के तहत जेएसएलपीएस से सब्जी का बीज उपलब्ध कराया गया था. जबकि यह योजना 24 हजार का तीन वर्ष का था. तीन वर्ष में 24 हजार रुपये का भुगतान मनरेगा योजना से करना है. योजना स्वीकृत होते ही समूह की महिलाओं ने ऑन गोइंग (डिमांड लगने) से पहले ही काम कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version