पंचायत सेवक पर अबुआ आवास में रिश्वत लेने का आरोप
पंचायत सेवक पर अबुआ आवास में रिश्वत लेने का आरोप
हरिहरपुर. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास में रिश्वतखोरी का आरोप है. हरिहरपुर पंचायत के रपुरा गांव की लाभुक कौशल्या देवी ने हरिहरपुर के तत्कालीन पंचायत सेवक मुकेश मेहता पर दबाव बनाकर आवास की दूसरी क़िस्त की राशि खाते में जाने के बाद पांच हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. वहीं पैसे नहीं देने पर आवास की सूची से नाम काटने की धमकी की बात कही है. आरोप है कि दूसरे किस्त की राशि मिलने पर पंचायत सेवक ने दवाब बनाकर उससे पांच हजार रु ले लिया. गौरतलब है कि मुकेश मेहता को हरिहरपुर व मझिगांवा पंचायत से हटा दिया गया है. वह अभी कांडी प्रखंड के पतरिया पंचायत में कार्यरत हैं. लेकिन आरोप है कि दोनों पंचायत से हटने के बाद भी वह इन पंचायत के अबुआ आवास लाभुकों से वसूली कर रहे हैं. आरोप निराधार है : पंचायत सेवक इस संबंध में पंचायत सेवक मुकेश मेहता ने कहा कि उनपर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को कह दें कि उनके खिलाफ कांडी बीडीओ या गढ़वा डीडीसी को साक्ष्य के साथ आवेदन दे दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है