18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरा कर पंसा की टीम ने खिताब अपने नाम किया

घोड़दाग को हरा कर पंसा की टीम ने खिताब अपने नाम किया

कांडी. प्रखंड के खरौंधा पंचायत अंतर्गत प्रावि कोरगाई के खेल मैदान में नेहरू युवा क्लब के तत्वावधान में 18 वां कोरगाई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. सोमवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ. इसके खिताब पर पंसा पलामू की टीम ने कब्जा जमाया. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पंसा की टीम निर्धारित 16 ओवर में 191 रन बनाया. टीम की ओर से खेलते हुए गोलू ने 18 बॉल में 48 रन बना कर महत्वपूर्ण योगदान दिया. घोड़दाग कि ओर से शिवम ने चार विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी घोड़दाग की टीम 10 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह पंसा की टीम ने घोड़दाग को 89 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. टीम की ओर से खेलते हुए मंडल ने 28 रन का योगदान दिया. जबकि पंसा के राजा ने चार विकेट झटके. गांव व पंचायत के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दें : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह थे. फाइनल मुकाबला पंसा बनाम घोड़दाग टीम के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोई भी खेल का आयोजन हो, इसमें स्थानीय व अपने गांव व पंचायत के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दें. ताकि वे आगे बढ़ सकें न कि बाहर से पैसा देकर खिलाड़ी को खेलने के लिए लायें. इस परंपरा को बदलना जरूरी है. विधायक ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना तथा दूसरी प्राथमिकता हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ना है. कार्यक्रम को पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, गड़ाखुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, खरौंधा पंचायत मुखिया परिखा राम व उप मुखिया रवि कुमार मेहता ने भी संबोधित किया. राजा व नारायण पुरस्कृत : मैन ऑफ द मैच का खिताब पंसा टीम के राजा को मिला. वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब घोड़दाग टीम के खिलाड़ी नारायण को मिला. जबकि बेस्ट बॉलर प्रवीण व बेस्ट बैट्समैन का खिताब सोनू को दिया गया. अनुशासित टीम का खिताब डूमरसोता को दिया गया. अंपायर की भूमिका गीतेश व सज्जन ने निभायी. वहीं स्कोरर राजन सिंह व कमेंट्रेटर रंजीत मेहता थे. इनका रहा योगदान : टूर्नामेंट को सफल बनाने में ध्रुव कुमार पांडेय, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लव सिंह, सचिव विकास मेहता, रंजीत पांडेय, मंदीप चंद्रवंशी, अंजनी चंद्रवंशी, नान्हू पांडेय, मनोज चंद्रवंशी व पिंटू मेहता सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें