मुखिया के साथ पारा शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप
मुखिया के साथ पारा शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप
भंडरिया. गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के करचाली पंचायत के मुखिया मोनिका खलखो के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में नव प्राथमिक विद्यालय चिरैयाटांड़ के पारा शिक्षक हसनैन अंसारी पर मुखिया के साथ छेड़छाड़ के अलावे सरकारी दस्तावेज फाड़कर फेंक देने का आरोप है. घटना के बाद मुखिया ने उक्त पारा शिक्षक के खिलाफ भंडरिया थाना में शिकायत की है. मुखिया ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में सोमवार को वह ग्रामीणों के साथ पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा कर रही थी. आरोप है कि इसी दौरान उक्त पारा शिक्षक पंचायत भवन पहुंचकर मुखिया पर नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बनाने लगा. वहीं इनकार करने पर मुखिया के साथ गाली गलौज, मारपीट व छेड़छाड़ करते हुए ग्राम सभा की पंजी फाड़ कर फेंक दी. बताया कि बाद में पंचायत भवन में उपस्थित लोगों ने मुखिया को बचाया. इस संबंध में पूछे जाने पर पारा शिक्षक हसनैन अंसारी ने कहा कि वह विद्यालय से छुट्टी के बाद पंचायत भवन गये थे. वहां मुखिया की ओर से पारा शिक्षक के प्रति किये गये दुष्प्रचार के बारे में बात हो रही थी. वहां कई लोग थे. उनपर लगाये गये आरोप पूरी तरह से गलत है. उन्हें जान बूझकर फंसाया जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है