पेशका को हराकर परिहारा की टीम बनी विजेता

पेशका को हराकर परिहारा की टीम बनी विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:51 PM

मेराल. मेराल स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में स्वतंत्रता सेनानी स्व कौशल किशोर ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. टूर्नामेंट की शुरुआत में परिहारा की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशका की टीम ने 11 ओवर एक बाल में सभी विकेट खोकर 89 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी परिहारा की टीम ने आठ ओवर तीन बॉल पर सात विकेट खोकर मैच अपने नाम कर किया. पीयूष कुमार ने दो विकेट लिये एवं 29 रन बनाये. उन्हें सलीम ऑटो सेंटर द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया. इससे पहले मैच की शुरुआत उपायुक्त शेखर जमुआर ने बैटिंग तथा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने बॉलिंग कर की. वहीं उपायुक्त ने परिहारा एवं अंजुमन शान-ए-वतन पेशका टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. खेल जगत में आज झारखंड की पहचान धोनी के नाम लेने से मिलती है. वहीं मुकेश कुमार नामक 18 वर्षीय लड़के ने चेस में वर्ल्ड चैंपियन बन कर लगभग 13 करोड़ रुपये कमाये हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने की जरूरत है. प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सरकार भी खेलो गढ़वा के तहत सहयोग करती है. उन्होंने लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कराने वाली कमेटी के लिए लोगों से जिला में रजिस्ट्रेशन कराने का सुझाव दिया. उपायुक्त ने कहा कि उनके द्वारा गढ़वा जिला में नीति आयोग के तहत 73 खेल मैदान का निर्माण कराया गया है. उन्होंने मेराल में इस प्रकार खेल आयोजन के लिए क्रिकेट टीम कमेटी के लोगों की सराहना की. उपायुक्त का किया स्वागत : इस अवसर पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष अतहर अली अंसारी, उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद, संरक्षक सूर्य प्रकाश,अजय प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र गोस्वामी, जफीर अंसारी व रेयाज अंसारी ने उपायुक्त का स्वागत शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर किया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत, अतहर अली अंसारी, प्रमुख दीपमाला कुमारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, सूर्य प्रकाश, विनोद प्रसाद, अजय प्रसाद गुप्ता,जफीर अंसारी, मुन्ना राम, रेयाज अंसारी, सुरेंद्र गोस्वामी, कामेश्वर सिंह, नवीन जायसवाल,नाथून राम,गेयासुदीन अंसारी, शमीम रंगसाज व प्रमोद महाजन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version