परिवर्तन रैली से गढ़वा विधानसभा में होगा परिवर्तन : गिरिनाथ
परिवर्तन रैली से गढ़वा विधानसभा में होगा परिवर्तन : गिरिनाथ
बहुत कम लोग होते हैं, जो सत्ता मिलने के बाद भी अपने आप को सामान्य रख पाते हैं. उक्त बातें पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने शनिवार को चिनिया प्रखंड के हेताड़ कला पंचायत के विभिन्न गांव में जनसंर्पक कर कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवर्तन रैली के माध्यम से आनेवाले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि जनता का कोई काम नहीं हो रहा. लोग कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. बिना रिश्वत दिये किसी का काम नहीं हो रहा है. इन्हीं सब बातों को लेकर परिवर्तन सह जनसंर्पक यात्रा पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही है. इस दौरान उन्होंने पंचायत के हेताड़ कला के पंचायत भवन, बगीचा, मिशन स्कूल, केल्हा झरिया तथा पंचायत बरवाडीह के पिकेट सहित सेमर टोला तक पहुंचकर आम लोगों की समस्या सुनी व यथासंभव समाधान के प्रयास का आश्वासन दिया.
उपस्थित लोग : इस अवसर पर रामलखन यादव, कैलाश यादव, उमेश सिंह, अताउर मुखिया, सुनील माल, शिवशंकर सोनी, सुलपानी सिंह, शिवनाथ चौधरी, चन्द्रिका सिंह, रामदेव सिंह, बिहारी सिंह, रघुनाथ सिंह, अक्षय सिंह, रामेश्वर सिंह, राकेश यादव, अजय यादव व शानदेव सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है