भ्रष्टाचार को लेकर गढ़वा विधानसभा में परिवर्तन यात्रा सह जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रमकंडा प्रखंड के विभिन्न पंचायत व गांव में चौपाल लगाकर जनता से सीधे जनसंवाद किया जा रहा है. इस क्रम में कसमार, बिचला टोला, रमकंडा मदरसा, ऊपरी टोला, गोबरदाहा, तेतरडीह, बालिगढ़ व बिराजपुर गांव में कार्यक्रम हो रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों व थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड कार्यालय जनता के हित के लिए बने थे, लेकिन आज लोगों ने इसे चरागाह बना लिया है. जनता परेशान है. यहां भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. इसको देखते हुए गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय मेंर जन आंदोलन किया जायेगा और चेतावनी दी जायेगी कि जल्द से जल्द जितने भी भ्रष्टाचार में लिप्त लोग हैं, वे इस तरह का कार्य करना छोड़ दें. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में अन्य प्रखंडों में भी परिवर्तन यात्रा निकालकर जनता से सीधे संपर्क किया जायेगा और उनकी मूल समस्याओं को उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है