मतगणना से पहले पक्ष-विपक्ष ने किये अपने-अपने जीत के दावे
मतगणना से पहले पक्ष-विपक्ष ने किये अपने-अपने जीत के दावे
पलामू लोकसभा संसदीय सीट पर मतदान के बाद मंगलवार चार जून को मतगणना होनी है. इससे पहले गढ़वा जिले के पक्ष एवं विपक्ष सभी दल के नेताओं में काफी सरगरमी है. सभी दल के लोग अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना केंद्र पर जाने की तैयारी कर चुके हैं. पक्ष एवं विपक्ष दोनों ही दल के नेता अपनी-अपनी जीत को लेकर आशान्वित हैं. इस संबंध में प्रभात खबर ने विभिन्न दल के नेताओं से बात की. सभी नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित बताया.
जीत रहे हैं, लेकिन मार्जिन पहले से कम होगा : भाजपा जिलाध्यक्ष
इस संबंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा चुनाव जीत रही है. कुछ ही घंटो में परिणाम सामने आ जायेगा. लेकिन जीत का अंतर इस बार पिछले चुनाव की तुलना में कम होगा. उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में एनडीए एवं इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर थी. स्थानीय मंत्री ने गढ़वा में इंडिया गठबंधन के पक्ष में पूरा दम लगाया था.तीन लाख के अंतर से जीतेंगे बीडी राम : आजसू जिलाध्यक्ष
50 हजार मतों के अंतर से हम जीतेंगे : कांग्रेस जिलाध्यक्ष
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्ला हक अंसारी ने दावा किया है कि पलामू संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुईंया 50 हजार मतों के अंतर से जीत रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी जो एग्जिट पोल दिख रहा है, वह गोदी मीडिया द्वारा प्रायोजित है. मंगलवार चार जून का परिणाम इसके विपरित होगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
एक लाख मतों के अंतर से जीतेगा इंडिया गठबंधन : राजद जिलाध्यक्ष राजद के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुईंया एक लाख मतों के अंतर से चुनाव जीत रही हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल झूठा साबित होगा. इस बार का चुनाव जनता बनाम मोदी का चुनाव था. इसमें जनता ने मोदी के खिलाफ मतदान किया है. लोग देश, लोकतंत्र व भाईचारा बचाना चाहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है