सवारी वाहन चालक वसूल रहे मनमाना किराया
सवारी वाहन चालक वसूल रहे मनमाना किराया
हरिहरपुर क्षेत्र में चल रहे टेंपो व बस में इन दिनों ग्रामीणों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. पहले की तुलना में किराया 10 से 20 प्रतिशत ज्यादा है ही. लेकिन वाहन चालक और अधिक किराया ले रहे हैं. महेंद्र राम, पुष्पा देवी, किरण देवी, छात्र सनोज कुमार व रवींद्र कुमार ने बताया कि हरिहरपुर से कांडी की दूरी पांच से सात किलोमीटर है. पर वाहन चालक इतनी कम दूरी के लिए भी 30 रु तक वसूल रहे हैं. इसी तरह कमलेश चौधरी, सुनैना देवी, मालती देवी, रिना देवी व संतन राम ने बताया कि हरिहरपुर से भवनाथपुर की दूरी 20 से 22 किमी है. बस वाले इसका किराया 60 से 70 रुपये ले रहे हैं. उधर कवलदाग बस स्टैंड से भवनाथपुर की दूरी 10 किमी है. इसका किराया 30 रु लिया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण सह समाजसेवी देवेन्द्र कुमार प्रजापति, गोपाल भारती, विजय राम, सुरेश प्रजापति, संजय राम, मनीष सिंह, महेंद्र चौधरी, अजय चंद्रवंशी व सुनील कुमार गुप्ता ने जिला प्रशासन से गुहार लगायी है कि विभिन्न दूरी का वाजिब किराया तय किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है