22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंजलि योग समिति ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

पतंजलि योग समिति ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास ने रविवार को पुरानी बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ योग गुरु स्वामी रामदेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. सर्वप्रथम महिला जिला प्रभारी चंचल सिंह ने लोगों को योग प्राणायाम के अभ्यास कराया. द्वितीय सत्र में यज्ञ आचार्य नंदलाल गुप्ता ने हवन यज्ञ कराया. तीसरे सत्र में बीएसटी जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी ने गुरु पूजन सह गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न कराया. इस अवसर पर उन्होंने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विश्व में योग का परचम लहराने वाले योग गुरु स्वामी रामदेव के प्रति कृतज्ञ भाव के साथ नियमित योग करने का संकल्प दिलाया. समिति के संरक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि आज का दिन हम सभी सनातनी हिंदू धर्मावलंबी के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जो अंधकार से प्रकाश की ओर तथा अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाने का कार्य करता है, वही गुरु है. जन्म से माता-पिता प्रथम गुरु होते हैं. पर जीवन के प्रत्येक क्षण में हमें गुरु की आवश्यकता होती है.

उपस्थित लोग : मौके पर सोशल मीडिया के राज्य प्रभारी संतोष पांडे, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक कन्हैया लाल प्रसाद, योग साधक श्रवण, गोपाल, सूर्य देव दुबे, रामनरेश प्रसाद, शिवनारायण यादव, आजीवन सदस्य कैलाश सोनी, संरक्षक सत्यनारायण दुबे, योग शिक्षक संतोष प्रसाद, जयप्रकाश मिश्रा, इंदु उपाध्याय, सच्चिदानंद उपाध्याय, केपी गुप्ता, इन्दु भूषण मिश्रा, मेराल बीएसटी प्रभारी बलराम शर्मा तथा एसबी एकेडमी के निदेशक मदन यादव सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष योग साधक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें