21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैथोलॉजी सेंटर की हुई जांच, सूचना पाकर अन्य सेंटर वाले हुए फरार

पैथोलॉजी सेंटर की हुई जांच, सूचना पाकर अन्य सेंटर वाले हुए फरार

भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित हो रहे पैथोलॉजी सेंटर व मेडिकल दुकान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को जांच की. जिन मेडिकल दुकानों में पैथोलोजी जांच भी होती है, उनकी भी जांच की गयी. इसकी सूचना मिलते ही दूसरे कई पैथोलॉजी सेंटर संचालक सेंटर बंद कर फरार हो गये. विदित हो कि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार के निर्देश पर जांच के लिए कुल 16 पैथोलोजी सेंटर की सूची बनायी गयी थी. जांच की सूचना मिलते ही न्यू लाइफ खून जांच घर, नीलू बैठा और सूरज पैथोलॉजी के लोग सेंटर बंद कर फरार हो गये. जबकि ज्योति पैथोलॉजी, मॉडम पैथोलॉजी, ननकुली चौधरी, डॉ एचएस पाल सदगुरु डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की गयी. इस दौरान पाया गया कि ननकुली चौधरी मेडिकल स्टोर व मॉडम पैथोलॉजी सेंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं है. जांच के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री सिंह ने चेतावनी देते हुए सभी पैथोलॉजी सेंटर संचालकों को रजिस्ट्रेशन का दस्तावेज अस्पताल के कार्यालय में जमा करने को कहा. अस्पताल प्रबंधन ने भवनाथपुर में संचालित हो रहे पैथोलॉजी सेंटर की जांच के लिए 16 सेंटर की सूची बनायी थी. इनमें से नौ सेंटर की जांच की गयी. जांच टीम में लिपिक अरूण लकड़ा, सुनील पटेल व बीटीटी अनुज गुप्ता भी शामिल थे.

जिन दुकानों की सूची बनायी गयी थी

जांच के लिए बनायी गयी सूची में सीएचसी भवनातपुर के सामने स्थित डॉ एसएच पाल स्टोर व डॉ एचएस पाल पैथोलोजी सेंटर, डॉ परवेज खान सब्जी बाजार, डॉ हसनैन अंसारी भवनाथपुर, पोपुलर जांच घर भवनाथपुर, बजरंग जांच घर, ज्योति जांच घर, सूरज जांच घर, आर्या जांच घर, न्यू लाइफ पैथोलैब, डॉ धर्मेंद्र मेहता खरौंधी मोड़, अभिषेक मेडिकल, मॉडम जांच घर, आशा पैथोलॉजी, डॉ संजय कुमार व एमबिशन जांच घर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें