रमकंडा. गढ़वा जिले के रमकंडा में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के नाम पर महज खानापूर्ति देखने को मिली. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों स्टॉल लगे थे. स्वास्थ्य कर्मी भी वहां तैयार थे. लेकिन वहां मरीज या जांच के इच्छुक लोग ही नहीं थे. नतीजतन स्वास्थ्य सहियाओं और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में ही अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर की उपलब्धि व राज्य सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अतिथियों की ओर से दी जा रही थी. लेकिन इन्हें सुनने के लिए शिविर में आम लोगों की बजाय सिर्फ स्वास्थ्य कर्मी ही मौजूद थे. हालांकि कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य शिविर में इक्के-दुक्के मरीज पहुंचे, जिन्हें चिकित्सकों की ओर से जांच के बाद दवा व चिकित्सीय सलाह दी गयी. कार्यक्रम का संचालन बीटीटी आशीष गुप्ता ने किया. प्रचार-प्रसार नहीं हुआ : बताया गया कि स्वास्थ्य मेले को लेकर कोई प्रचार-प्रसार नहीं कराया गया. प्रचार-प्रसार नहीं होने से इस शिविर की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पायी. इसके कारण आम लोग इस शिविर में नहीं पहुंच पाये. इसके कारण शिविर का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाया. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया, रमकंडा पंचायत की मुखिया रंजू पांडेय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, डॉ भानु प्रताप, डॉ गोरखनाथ पांडेय व आयुष चिकित्सक रिजवाना फरहान समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी व सहिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है