आपातकाल ड्यूटी में चिकित्सक के न रहने से मरीज परेशान

आपातकाल ड्यूटी में चिकित्सक के न रहने से मरीज परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:58 PM

गढ़वा सदर अस्पताल में शनिवार को तीन बजे से शाम के 6:30 बजे तक ओपीडी में कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे. इसके बाद दूर-दराज से आये मरीज के परिजन काफी देर तक चिकित्सक का इंतजार करते रहे. इसके बाद भी जब कोई चिकित्सक नहीं पहुंचे, तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र विश्वकर्मा की पत्नी सीता कुंवर पेट के दर्द से परेशान थी. वह काफी देर तक तड़पती रही, लेकिन कोई चिकित्सक उन्हें देखनेवाला नहीं था. इसके बाद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार एवं उपाधीक्षक हेरनचंद्र महतो ने अस्पताल पहुंचकर उक्त महिला का इलाज किया. इसी तरह से कई अन्य मरीज भी परेशान थे. सीता कुंवर को देखने के बाद सिविल सर्जन ने उसके परिजनों को बुलाकर कहा कि मरीज को हृदय संबंधी बीमारी है. सदर अस्पताल में उसका इलाज नहीं हो सकता. इस कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने भर्ती मरीज को वार्ड में जाकर पूछताछ की. भर्ती मरीजों के परिजनों ने सिविल सर्जन को अस्पताल में सभी दवाएं नहीं मिलने की शिकायत की. लोगों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तथा कीटनाशक खाकर खाये मरीजों को बाहर से खरीदकर दवा लानी पड़ती है. गढ़वा सदर अस्पताल में कई जीवन रक्षक दवा भी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version