बकरीद व गंगा दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक

बकरीद व गंगा दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:50 PM

थाना परिसर में शनिवार को पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में बकरीद एवं गंगा दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि हर त्योहार हमें शांति का संदेश देता है. उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से पर्व शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें. अफवाह की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दें. गंगा दशहरा पर्व के दिन जुलूस निकालने के लिए वालंटियर तैनात करके ही निकले एवं जुलूस समय से जो रूट तय ह, उसमें कोई बदलाव न करें. उपस्थित लोग : मौके पर प्रमुख रुकमिणी कुमारी, विधायक प्रतिनिधि विरझु सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय किशोर रजक, सिपत राम,भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर ,हाजी उसमान अंसारी ,वाजुद्दीन अंसारी, मेहंदी हसन, नूर आलम, विनोद गुप्ता मनोज कुशवाहा, भागीरथी महतो, जय महतो व रामजी ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version