17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों में लहलहा रहा है मूंगफली का फसल

खेतों में लहलहा रहा है मूंगफली का फसल

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआं कला गांव निवासी जयशंकर प्रसाद गुप्ता व प्रमोद गुप्ता ने अपनी एक एकड़ खेत में गरमा मूंगफली की फसल लगायी है. जिले में भीषण गर्मी (43 डिग्री) पड़ रही है. पर दोनों किसानों के खेत में हरियाली छायी है. जयशंकर ने अपने ही गांव के प्रमोद गुप्ता के मार्गदर्शन पर मूंगफली का फसल लगायी है. बादाम का बीज छत्तीसगढ़ से लाया था. उक्त दोनों किसानों ने कहा कि हमलोग अन्य किसानों को भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं. बताया कि बिजली की समस्या थी, लेकिन 10 दिनों से बिजली की स्थिति में सुधार हुआ है. इससे खेत की सिंचाई हो पा रही है. वहीं नीलगायों के आतंक से पूरा प्रखंड क्षेत्र आतंकित है. उक्त किसानों ने कहा कि नीलगायों से फसल को बचाने के लिए रात दिन एक करना पड़ रहा है. कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. रात को पहरा देना पड़ता है. कुल मिलाकर खेतों की हरियाली दोनों किसानों की मेहनत के बलबूते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें