नाली के पानी में घुसकर लोग कर रहे आनाजाना

नाली के पानी में घुसकर लोग कर रहे आनाजाना

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 8:21 PM

मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर-12 स्थित खजूरी गांव के ठाकुर टोला में सड़क पर एक फीट नाली का पानी जमा रह रहा है. इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के पानी की निकासी के लिए नगर पंचायत प्रशासन को कई बार कहा गया, लेकिन समस्या जस की तस है. स्थानीय युवा मारुतिनंदन सोनी एवं ग्रामीणों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को एक पत्र लिखकर सड़क पर जमे गंदे पानी की निकासी की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि खजूरी गांव के ठाकुर टोला में पूर्व से पीसीसी पथ पर लगभग एक फिट गंदा पानी जमा रहता है. इसपर चलकर गांव की बड़ी आबादी को गुजरना पड़ता है. इससे महामारी फैलने एवं मलेरिया मच्छरों के बढ़ने की भी आशंका बनी रहती है. आवेदन पत्र में जवाहर राम, राजेंद्र ठाकुर, दिलीप सिंह, देवनाथ साव, पप्पू कुमार राम, शिवकुमार मेहता, नंद किशोर विश्वकर्मा, छोटेलाल ठाकुर, राजनाथ विश्वकर्मा, रूबी देवी, मीना देवी, रीता देवी, शीला देवी एवं गुंजन कुमारी के हस्ताक्षर हैं. सड़क पर बह रहा है नाली का पानी हरिहरपुर. मझिगावां गांव के मुख्य सड़क बाजार तीनमुहान के पास नाली निर्माण नहीं होने की वजह से लोगों के घर का गटर का पानी सड़क पर बह रहा है. इसके दुर्गंध की वजह से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि इस सड़क से राहगीर जब गुजरते हैं, तो उनका सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि का इस पर ध्यान नहीं है. ग्रामीण महेंद्र यादव, सत्रजीत मिश्र, उदय साव, शंभू साव व रविन्द्र राम का कहना है कि यदि सभी लोग अपने-अपने घर की नाली से निकलने वाले पानी की निकासी सड़क पर न हो, तो यह परेशानी अपने आप दूर हो जायेगा. लेकिन सरकारी विभाग एवं जनप्रतिनिधि को भी इस पर ध्यान देकर नाली का निर्माण कराने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version