चुनाव परिणाम जानने को बेताब रहे लोग
चुनाव परिणाम जानने को बेताब रहे लोग
गढ़वा जिले में मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग चुनाव परिणाम जानने के लिए अपने घरों में टीवी-मोबाइल से चिपके रहे. सुबह से ही लोग टीवी पर टकटकी लगाये थे. लोग चुनाव परिणाम जानने को बेताब थे. दुकानों में जहां टीवी चल रहा था, वहां भी चुनाव परिणाम देखने के लिए लोग इकट्ठा थे. मंगलवार को जिला मुख्यालय में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था. लू भी चल रही थी. लेकिन प्रकृति के इस तापमान से राजनीतिक तापमान अधिक था. लोग पलामू लोकसभा में किसकी जीत हो रही है और देश में किसकी सरकार बन रही है, यह जानने को उत्सुक थे. पलामू लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम की बढ़त का अंतर जैसे-जैसे बढ़ता गया, भाजपा से जुड़े लोग खुश होते गये. वहीं राजद और कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता मायूस दिखे. शाम करीब पांच बजे के बाद जब भाजपा प्रत्याशी ढाई लाख के अंतर से आगे हो गये, तो लोग मिठाईयां बांटने लगे. लोगों ने कहा कि विष्णु दयाल राम की पलामू लोकसभा सीट से हैट्रिक पलामू लोकसभा की इस सुरक्षित सीट पर भाजपा की लोकप्रियता दिखा रही है. दूसरी ओर राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं दिखने पर भाजपा समर्थक मायूस भी दिख रहे थे. यद्यपि अंतिम समय तक भाजपा समर्थक यह कहते रहे कि यह आंकड़ा बदलेगा और एनडीए के सांसदों की संख्या बढ़ जायेगी. कई जगह लोग इसको लेकर बाजी भी लगाते रहे. लोग दो दिन पहले टीवी पर दिखाये गये एग्जिट पोल के आंकड़े से भारी अंतर देख कर आश्चर्यचकित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है