चुआड़ी का पानी पीने को मजबूर हैं बहेरवा टोला के लोग
चुआड़ी का पानी पीने को मजबूर हैं बहेरवा टोला के लोग
आजादी के 77 साल बाद भी सुंडी पंचायत के बहेरवा टोला के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इस टोले में न तो अच्छी सड़क है और न ही पीने का पानी. यहां के 150 परिवार नदी में चुआड़ी बनाकर इसका पानी पीने को मजबूर हैं. सुंडी पंचायत में चार माह पूर्व नल जल योजना शुरू हुई, तो लोगो को उम्मीद जगी थी. लेकिन इस योजना का लाभ किसी को नहीं मिल सका है. सुंडी पंचायत के बहेरवा टोला की कुंती देवी, शीला देवी, कैलाशी देवी, तेतरी देवी, रशीदा देवी, वार्ड सदस्य सुबाराम, विश्वनाथ राम, नंदलाल राम व बंटू सिंह ने बताया कि चार माह पूर्व ही बहेरवा टोला के सभी चापाकल सूख गये हैं. तभी से लोग नदी में चुआड़ी बनाकर पानी पी रहे हैं. इसी चुआड़ी के पानी से लोग स्नान करने तथा कपड़े धोने का भी काम करते हैं.
पंचायत के साथ टोला में भी नल जल योजना के माध्यम से जलापूर्ति करनी थी, जो आज तक शुरू नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में सड़क भी नहीं है. गांव के ही बुटन राम ने कहा कि चार दिन पूर्व उसके पिता का देहांत हो गया है. श्राद्ध कार्य में इसी चुआड़ी पर लगभग तीन दर्जन लोग स्नान कर उन्हें जल समर्पित करेंगे. इससे बहुत परेशानी होगी.ठेकेदार की लापरवाही से नहीं हुआ कार्य : अरुण सिंह
पदाधिकारियों से मिलेंगे : विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बहेरवा टोला में ठेकेदार तथा पदाधिकारियों की लापरवाही से नल जल योजना का लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है. वह पेयजल विभाग के पदाधिकारी से मिलकर लोगों को पानी उपलब्ध कराने की मांग करेंगे.
सभी कार्य पूरा हो गया है : संवेदकइधर नल जल योजना के संवेदक हाफीज अंसारी ने बताया कि सुंडी पंचायत में उन्हें 27 प्वाइंट बनाना था. इसका चयन मुखिया और जल सहिया को करना था. सुंडी पंचायत के सभी 27 प्वाइंट पूरा हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है