श्री बंशीधर नगर. पलामू प्रमंडल के युवा पलायन का दंश झेल रहे हैं. रोजी-रोटी की खोज में यहां के नौजवान प्रत्येक दिन पलायन करने को विवश हैं. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक युवा पलायन करते हैं. उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता मंटू पांडे व अनुपम राज सिंह ने बुधवार को अनिकेत पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा की रोजी-रोटी की खोज में यहां के मजदूर नौजवान दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं तथा प्रत्येक वर्ष उनके साथ दुर्घटना होती है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में संसाधन होते हुए भी राजनीतिक षडयंत्र के कारण डोलोमाइट खदान बंद पड़ी है और नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा मे नेताओं ने विधायक बनने के बाद पावर प्लांट तो किसी ने सीमेंट प्लांट लगाने की बात कही है. इसे युवाओं ने गंभीरता से लिया और बढ़ चढ़कर मतदान किया है. इससे यह स्पष्ट हो गया की नौजवान अब चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा की युवा अपने एक-एक मत का हिसाब अपने जन प्रतिनिधियों से लेने को तैयार हैं. आने वाले पांच वर्षो में निर्वाचित विधायक अपने वादे के अनुसार कार्य करेंगे और प्लांट को लेकर सकारात्मक पहल करें ताकि अपने वादे को पूरा कर सकें. उन्होंने कहा कि अब भवनाथपुर में झूठे वादे करने वालो की कोई जगह नहीं बची है. प्रतिनिधि को अपना वादा पूरा कर यह विश्वास दिलाना होगा कि वह जनता के सच्चे हितैषी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है