लोगों को नहीं मिल रहा पाइप लाइन योजना का लाभ
लोगों को नहीं मिल रहा पाइप लाइन योजना का लाभ
धुरकी प्रखंड के गनियारी पंचायत में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य है कि हर घर में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो. लेकिन काम शुरू हुए दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचायत के सभी टोले एवं सभी घरों में अभी तक पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है. इधर प्रचंड गर्मी में सभी नदी-नाले सूख गये हैं. उस कारण जलस्तर नीचे चला गया है तथा पानी की किल्लत हो रही है. गनियारी पंचायत के मुखिया शंभू प्रसाद गुप्ता ने ग्रामीणों के साथ जल नल योजना के तहत लगायी गयी जलमीनार का निरीक्षण किया. इसमें अधिकतर जलमीनार से लोगों को पानी उपलब्ध न हो पाने की शिकायत पायी गयी. उन्होंने बताया कि उनके पंचायत में 55 जलमीनार लग चुकी है. पर ज्यादातर जलमीनार से पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. इधर इस गर्मी में ग्रामीमों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है.
मामले की जांच होगी : इस संबंध में पेयजल विभाग के जेई भारत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जलमीनार से पानी क्यों नहीं उपलब्ध हो रहा है, इसकी जांच होगी. गड़बड़ी पाये जाने पर संवेदक पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है