आतंक का बदला लेने के लिए तैयार है जनता : सत्येंद्र नाथ

आतंक का बदला लेने के लिए तैयार है जनता : सत्येंद्र नाथ

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:11 PM
an image

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में अलग-अगल कार्यक्रम के दौरान गढ़वा, मेराल और रंका प्रखंड के काफी संख्या में लोग झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गये. सभी को भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने माला पहनाकर स्वागत किया. श्री तिवारी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में गढ़वा सहित पूरे झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा और एनडीए में शामिल दलों के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है. जनता हेमंत सरकार से परेशान हो चुकी है. गढ़वा के इस चुनाव में मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को अपनी जमानत बचाना मुश्किल हो जायेगा. क्षेत्र की जनता आतंक का बदला लेने के लिए तैयार है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की जनता तुष्टिकरण की राजनीति से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि यह आम चुनाव नही है. भाजपा की तरफ से यह चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है.

तीन लाख पद भरे जायेंगे : श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने सार्वजनिक कर दिया है कि सरकार बनने के साथ ही राज्य में खाली पड़े तीन लाख पदों को भरा जायेगा. वहीं महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक माह की 11 तारीख को 2100 रुपये उनके खाते में दिये जायेंगे. महिलाओं के हित में 50 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये में होगी. इस अवसर पर भाजपा के कई पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version