विधायक की कार्यशैली से जनता परेशान
विधायक की कार्यशैली से जनता परेशान
गढ़वा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित कर गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. नितेश सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक नक्सली और गुंडा शैली अपनाकर विकास कार्यों को बंद करा रहे हैं. वह पहले कमीशन मांगते हैं फिर काम बंद कराने का आदेश दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय विधायक ने लखना गांव में हिंदू-मुस्लिम विवाद भड़काने की कोशिश की, जिसे गंभीर मामला बताते हुए उन्होंने इसकी सीआईडी जांच कराने की मांग की. उन्होंने विधायक पर ठेकेदारों और प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. कहा कि विधायक संवैधानिक पद पर रहकर गाली-गलौज करते हैं, जो अस्वीकार्य है. लोग भयमुक्त होकर काम करें : प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि जब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है, लोग भयमुक्त वातावरण में काम करें. उन्होंने विधायक की कार्यशैली को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. प्रेसवार्ता में मौजूद संजय गौतम ने भी विधायक की नीतियों और व्यवहार पर सवाल उठाये. कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए गाली-गलौज करना अनुचित है. नीतेश सिंह ने कहा कि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के खिलाफ लगातार लग रहे आरोपों के बाद जनता में नाराजगी बढ़ रही है. वहीं झामुमो भी इस मामले में चुप नहीं बैठेगा तथा जरूरत पड़ी, तो आंदोलन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है