अधिग्रहित मकान हटाने का लोगों को मिला समय

अधिग्रहित मकान हटाने का लोगों को मिला समय

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:32 PM

डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं एनएचआइ के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ रविवार को हलिवंता कला, बिलासपुर एवं गंगटी में फोरलेन में आने वाले मकान को हटाने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान मुआवजा लेने के बाद भी अभी तक मकान और दुकान नहीं हटाये जाने पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए कई जगहों पर जेसीबी से मकान गिराया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि अभी तक उन्हें सिर्फ मकान का पैसा मिला है जमीन का नहीं. साथ ही बरसात के दिनों में इतनी जल्दी मकान तोड़ने से हम लोग बेघर हो जायेंगे. इसलिए प्रशासन हमें समय दे ताकि हम लोग अपनी आवासीय व्यवस्था को दुरुस्त कर लें. लोगों के आग्रह पर अधिकारी चार-पांच दिन का ही समय देने पर राजी हुए. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व भी प्रशासन ने फोरलेन में आने वाले मकान के भूस्वामियों से आने वाले मकान को ध्वस्त करने के लिये बुलडोजर चलाया था. लेकिन भूस्वामियों की आग्रह पर प्रशासन ने उन्हें दो दिनों का समय दिया था. पर समय मिलने के बाद भी भूस्वामियों ने अपना मकान नहीं हटाया. अभियान के दौरान किसी मकान में दो लोगों के दब जाने की सूचना के बाद प्रशासन को अभियान स्थगित करना पड़ा. हालांकि दोनों सुरक्षित हैं. मौके पर मजिस्ट्रेट हंस हेम्ब्रम, सीओ विकास कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक समेत कई पुलिसकर्मी एवं एनएचआइ के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version